NSS

राष्ट्रीय सेवा योजना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून

विश्वविद्यालय के पत्रांक/2/ रा से यो/एस डी एस यू वी/2020-21 दिनांक 07/10/20 द्वारा स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत नवीन इकाई (01 यूनिट UK-08-035) का सृजन किया गया ।जिसके क्रम में डा सुनीता नौटियाल एसी प्रो शिक्षाशासत्र का कार्यक्रम अधिकारी नियुक्त किया गया ।आदेश स /22/56/2020-21 दि 03/12/20 के क्रम में नियुक्त किया गया । श्री कविंद्र शेखर जोशी प्रयोगशाला सहायक भौतिकी व श्रीमती रजनी सजवान अमुशेवक को सहायक नियुक्त किया गया । श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय को01 यूनिट प्रदान की गई जिसमें नियमित कार्यक्रम हेतु स्वयं सेवियों की स 100 व विशेष कार्यक्रमों हेतु 50 निर्धारित की गई। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना का अल्फानुमेरिक कोड यूके-08-035 प्रदान किया गया ।प्रथम सत्र2020-2021 में 68 स्वयंसेवियों का पंजीकरण किया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम का उद्देश्य जनजागृति , समाज कल्याण , स्वच्छता ,पर्यावरण सुरक्षा देशभक्ति संबंधी कार्यक्रमों के द्वारा
स्वयंसेवियों में सहयोग, भाईचारा, दया, समर्पण आदि गुणों का विकास करना हे । इन्ही सब लक्ष्यों की पूर्ति हेतु
राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय उद्घाटन सत्र दिनाक 09/12/2020 को फिट इंडिया अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सतपाल साहनी कार्यक्रम अधिकारी डा सुनीता नौटियाल महाविद्यालय के प्राध्यापकगण कर्मचारीगण व स्वयंसेवियों द्वारा योग कार्यक्रम करके व छात्र छात्राओं को फिटनेस के प्रति जागरूक कर किया गया ।
फिट इंडिया कार्यक्रम के अंर्तगत ही दिनांक 10/12/2020 को स्वयंसेवियों ने कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने अपने क्षेत्रों मैं स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जनमानस को जागरूक किया ।
दिनांक 17/12(2020 को स्वयंसेवियों ने स्पर्शगंगा अभियान के तहत सौंग नदी के तट पर वृहद स्वच्छता का अभियान चलाया जिसमें प्लास्टिक कचरे से होने वाले हानिकारक प्रभावों से अवगत करवाया ।
दिनाक 01/01/2021 को स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय में वाटिका का निर्माण किया गया ।जिसमें छायादार वृक्ष , औषधीय पौधों व सजावटी पौधों का रोपण किया गया ।
दिनाक 12/01/2021 को स्वयंसेवियों द्वारा स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस को युवा चेतना दिवस के रूप मैं मनाया गया।
दिनाक 25/02/2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप मैं मनाया गया
दिनाक12/ /02/2021 को स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत रैली निकाली गई जिसमें पोस्टर स्लोगन के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।
दिनाक 08/03/2021 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को महिला सशक्तिकरण व महिला सम्मान कार्यक्रमों के रूप में मनाया गया ।
दिनाक 12/03/2021 को आजादी के अमृत महोत्सव -12 मार्च के अंतर्गत डंडी मार्च (सत्याग्रह आंदोलन ,नमक आंदोलन ) को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया
दिनाक 05/06/2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया
अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21जून 2021 को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों
ने कोविद संक्रमण काल के चलते लोगों को योग के द्वारा कैसे निरोग रहा जा सकता है इस संबंध मैं जानकारी दी
दिनाक 06/07/2021 को वन महोत्सव के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा गाजर घास उन्मूलन किया गया और वृक्षारोपण क्रयाक्रम किया गया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सतपाल साहनी, कार्यक्रम अधिकारी डा सुनीता नौटियाल , डा मंजू कोगियाल, डा श्रुति चौकियाल , समस्त प्राध्यापकगण ,कर्मचारी वर्ग के निर्देशन व सहयोग से संपादित किए गए

डा सुनीता नौटियाल
कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून