'बी. एस. सी. होमसाइन्स में रोजगार की अपार संभावनाएं।'
होमसाइन्स जिसे भ्रान्तिवश सिर्फ लडकियों का विषय मान लिया जाता है, परंतु वास्तविकता में इस विषय में प्रशिक्षित छात्र एवं छात्रा दोनों के पास रोजगार की अपार संभावनाएं हैं।बेहतर लाइफ स्टाइल पर आधारित इस कोर्स में मानवीकी ओर विज्ञान दोनों तरह के विषय पढ़ने का अवसर मिलता है। देहरादून शहर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में विद्यार्थियों में कौशल विकास करने वाला कोर्स बी. एस. सी. होमसाइन्स संचालित है। जिसमें कला, विज्ञान तथा वाणिज्य मे 12वी कक्षा में 45% प्राप्त करने वाला प्रवेश ले सकता है। बी. एस. सी. होमसाइन्स में फिजियोलॉजी, हाइजीन, रूरल डेवलपमेंट.,चाइल्ड डेवलपमेंट, फूड एंड न्यूट्रिशन, डाइटिटिक्स, क्लाथिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, सोशियोलाजी एण्ड फैमिली रिलेशन, फाइनेंस मैनेजमेंट, होम मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, आदि विषयों को पढकर होटल एंड रेस्टोरेंट, टूरिस्ट रिसोर्ट, इंटिरियर् डिजाइनिंग, फैशन डिजाइनिंग, फूड, बेकिंग कंफेक्शनरी, खाद्य विश्लेषक खाद्य उद्योग , जिम ओर अस्पतालों में डाइटिशियन, न्यूट्रिशनिस्ट, हाउस कीपिंग, फैमिली काउंसलर, कैटरिंग, सोशल वर्क, गैर सरकारी संगठनों एवं सरकारी विभागों आदि में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान समय में बढती बेरोजगारी की दिशा में में स्वयं के रोजगार इंटरपिन्योरशिप 'को प्रोत्साहित करने वाला लाभ दायक विषय है।इसके अतिरिक्त फूड साइंटिस्ट, मार्केटिंग ओर रिसर्च में भी कैरियर बना सकते हैं। एम. एस. सी. होमसाइन्स के बाद नेट क्वालीफाई कर कालेज या यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर भी बन सकते हैं।