Namami Gange

नमामि गंगे कार्यक्रम एक एकीकृत संरक्षण मिशन है जिसे जून 2014 मे केंद्र सरकार द्वारा "फ्लैगशिप कार्यक्रम " के रूप मे अनुमोदित किया गया था ताकि प्रदूषण के प्रभावी उन्मूलन और राष्ट्रीय नदी "गंगा " के संरक्षण एंव कायाकल्प के दोहरे उद्देश्यो को पूरा किया जा सके। यह जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग तथा जल शक्ति मंत्रालय के तहत संचालित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी ) और इसके राज्य समकक्ष संगठनों यानी राज्य कार्यक्रम प्रबंधन समूह द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है।


राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता, रायपुर, देहरादून मे नमामि गंगे योजना की संस्तुति दिनांक 13 दिसंबर 2022 को पत्रांक संख्या 952/SPMG/ नमामि गंगे /IEC द्वारा प्राप्त हुई। तत्पश्चात प्राचार्य कार्यालय द्वारा पत्रांक संख्या- 1100 / नमामि गंगे /2022 -23 दिनांक 20 दिसंबर 2022 को प्राचार्य , राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता, रायपुर, देहरादून द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ कविता काला विषयक सूचना प्रेषित हुई।


"नमामि गंगे" परियोजना के अंतर्गत महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम हेतु नमामि गंगे इकाई द्वारा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन छात्र-छात्राओं का पंजीकरण करवाया गया, ऑनलाइन पंजीकरण हेतु महाविद्यालय की वेबसाइट पर एक लिंक बनाया गया जो ऑफलाइन पंजीकृत छात्र छात्राओं के व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया गया । दिनांक 11फरवरी 2023 को "नमामि गंगे" इकाई का विधिवत रूप से महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर में सभी प्राध्यापको द्वारा "वृक्षारोपण " कार्यक्रम के तहत "नमामि गंगे वाटिका" का शुभारंभ पौधारोपण कर हुआ, जिसमें नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ कविता काला, डॉक्टर आशुतोष मिश्र एवं डॉक्टर, सदस्य, नमामि गंगे द्वारा छात्र-छात्राओं के समूह बनाकर 1-1 पौधे के संरक्षण एवं संवर्धन की जिम्मेदारी दी गई , उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर दक्षा जोशी,प्रोफेसर यतिश वशिषट, प्रोफेसर सुरेश चंद नौटियाल, प्रोफेसर पूजा कुकरेती, प्रोफेसर अरुण अग्रवाल, प्रोफ़ेसर विजेंद्र लिंगवाल, डॉ रितु कश्यप, डा अखिलेश कुकरेती और छात्र छात्राओ के साथ किया गया।


दिनांक 25 फरवरी 2023 तक कुल 75 विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकृत तथा 117 छात्र-छात्राओं द्वारा ऑफलाइन पंजीकरण करवाया गया। दिनांक 27 फरवरी 2023 को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे देहरादून के मह्त्वपूर्ण कार्यक्रम 'नमामि गंगे' के अंतर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून की "नमामि गंगे इकाई" के छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा नदी की सहायक नदी रिस्पना नदी निकट दून विश्वविद्यालय मथुरावाला पर "स्वच्छता अभियान" चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर सुरेश चंद नौटियाल जी तथा अन्य प्राध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया और उनके द्वारा स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।


नमामि गंगे कार्यक्रम के स्वच्छता अभियान, कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा, श्री पूरन चंद कापडी, संचार विशेषज्ञ, नमामि गंगे , देहरादून, डॉ0 कविता काला नोडल अधिकारी , सदस्य डॉ0आशुतोष एवं डॉ0 सुमन सिंह गुँसाई तथा महानगर निगम के पार्षद श्री दर्शन लाल जी, श्री दिनेश शास्त्री जी, श्री ललित शर्मा प्रतिनिधि मान चंद वर्मा जी , श्री चौहान जी तथा महानगर निगम के पर्यावरण मित्र , राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता के अध्यापक श्री संजीव सैनी, महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ0 मंजू कोगियाल, डॉ0 शशिबाला उनियाल, डॉ0 श्रुति चौकीयाल, शिक्षणेतर कर्मचारी श्री शेखर, अक्षय, श्रीमति रजनी और छात्र छात्राओ इत्यादियों ने बढ - चढ कर सहभागिता दी।


दिनांक 3 मार्च 2023 को नमामि गंगे इकाई द्वारा "व्यवसायिक नीति एवं स्वच्छता अभियान जागरूकता" विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर बंदना शर्मा एवं मुख्य अतिथि कर्नल ललित चमोला एवं विशिष्ट अतिथि श्री अवधेश शर्मा, श्री अविनाश कुमार द्वारा किया गया उक्त कार्यशाला में कर्नल ललित चमोला जी ने डिफेंस में युवाओं के कैरियर की संभावनाओं और उसके लिए जरूरी प्रयास के बारे में विस्तृत जानकारी एवं साथ ही विद्यार्थियों की अग्निवीर के बारे में जिज्ञासाओं का जवाब दिया । विशिष्ट अतिथि अवधेश शर्मा जी ने सामाजिक कार्य को करते हुए भी कैरियर से संबंधित भविष्य बनाने के बारे में जोर दिया।


महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशाला बच्चों को भविष्य चुनने में मददगार साबित होती हैं। डॉ सुमन सिंह गुँसाई, सदस्य, नमामि गंगे ने बच्चों को इस तरह के प्रोग्रामों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ कविता काला ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। मंच का संचालन डॉ0 मंजू कोगियाल और डॉ0 आशुतोष मिश्र द्वारा किया गया इस मौके पर डॉ0 महेंद्र सिंह पंवार, डॉ0 सुरेश कुमार, डॉ दयाधर दीक्षित, डॉ0 ज्योति खरें, डॉ0 सविता तिवारी, डॉ रितु कश्यप, डॉ0अखिलेश कुकरेती, डॉ0 डिंपल, डॉ लीना, डॉ0 रीना इत्यादि सभी उपस्थित रहे।अगामि 16-31 मार्च 2023 मे "स्वच्छता पखवाड़ा" पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने प्रस्तावित है।