राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) ,देहरादून उत्तराखंड में गणित विषय में बीएससी प्रथम सेमेस्टर nep , बीएससी द्वितीय वर्ष तथा बीएससी तृतीय वर्ष, वार्षिक पद्धति से संचालित हो रहे हैं तथा सत्र 2022 23 में गणित विषय में एमएससी की कक्षाएं भी संचालित हो रही है। वर्तमान में गणित विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर प्रोफेसर डॉक्टर सविता वर्मा एवं प्राध्यापक डॉ श्रुति चौकियाल कार्यरत हैं। गणित विभाग में विभागीय परिषद के अंतर्गत समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है |
s.no | News | Attachment |
---|