Department : MATHEMATICS

Introduction

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) ,देहरादून उत्तराखंड में गणित विषय में बीएससी प्रथम सेमेस्टर nep , बीएससी  द्वितीय वर्ष तथा बीएससी  तृतीय वर्ष, वार्षिक पद्धति से संचालित हो रहे हैं तथा सत्र 2022 23 में गणित विषय में एमएससी की कक्षाएं भी संचालित हो रही है। वर्तमान में गणित विभाग में विभागाध्यक्ष के पद पर प्रोफेसर डॉक्टर सविता वर्मा एवं प्राध्यापक डॉ श्रुति चौकियाल  कार्यरत हैं। गणित विभाग में  विभागीय परिषद के  अंतर्गत समय-समय पर विभिन्न प्रकार के  कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है |

 

छात्रों के ज्ञान संवर्धन एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु कैरियर काउंसलिंग ऑनलाइन शिक्षण एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराना व दिशा निर्देश आदि गतिविधियां भी निरंतर चलती हैं विभाग प्रभारी प्रोफेसर दक्षा जोशी द्वारा विभिन्न अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय सेमिनार कार्यशाला कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग किया गया ऑनलाइन राष्ट्रीय विनार में मुख्य वक्ता एवं प्रतिभागी के रूप में रहे अर्थशास्त्र विषय में डॉक्टर दक्षा जोशी के निर्देशन में 2 शोधार्थियों ने पीएचडी की उपाधि इस महाविद्यालय में प्राप्त की है एक छात्र ने यूजीसी नेट एवं यूज परीक्षा में सफलता प्राप्त की विद्यार्थियों में विषय के प्रति रुचि विषय का ज्ञान एवं उनके सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयास किए जाते हैं साथ ही महाविद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति हेतु उच्चतम क्षमता अनुसार सक्रिय सहयोग विभाग द्वारा किया जाता है |

News

s.no News Attachment

Faculty

Dr. Savita Verma
Professor
M.Sc. , PhD.
savitaverma19sep@gmail.com

More Details......


Dr. Shruti Chaukiyal
Guest Teacher
M.Sc (Physics), M.A (Mathematics) P.hD (Mathematics) ,B.Ed
chaukiyalshruti@gmail.com

More Details......


Event

Indian mathematics day

Program on G 20 By Maths Department